उत्तराखण्ड न्यूज़

विधिक सेवा प्राधिकरण: लम्बित प्रकरणों का निस्तारण किया गया

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, पौड़ी : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आयोजित बहुद्देशीय शिविर में लोगों को विभिन्न योजनाओं की जानकारियां दी गई। इस मौके पर विद्युत, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, राजस्व आदि विभागों में लोगों के लम्बित प्रकरणों का निस्तारण किया गया। साथ ही लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण और निशुल्क दवा आदि वितरित की गई।
जनपद के यमकेश्वर ब्लाक क्षेत्रांतर्गत राजकीय पॉलीटैक्निक थलनदी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव संदीप तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित बहुद्देशीय शिविर में लोगों को विभिन्न योजनाओं के साथ ही कानून की मूलभूत जानकारियों से अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग के लिए संचालित योजनाओं के लाभ से उन्हें लाभांवित किया जाना अनिवार्य है। कोई भी वर्ग इन लाभों से वंचित न रहे इसके लिए विधिक शिविर का आयोजन किया जाता रहा है। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में इस प्रकार के शिविरों का लाभ उठाने का आव्हान किया। इस मौके पर प्राधिकरण के सचिव ने लोगों के विभिन्न लंबित मामलों का तत्काल निस्तारण करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिये। उन्होंने विभागों से लोगों की भावनाओं के अनुरूप कार्य करने को कहा। शिविर में वृद्धा तथा विधवा पेंशन करीब बीस मामलों समेत विकलांग पेंशन के पाचं, गौरा देवी कन्या धन योजना के छह का निस्तारण मौके पर ही किया। इसके अलावा काश्तकारों को क्षेत्र में अधिक से अधिक मिश्रित खेती करने की भी जानकारियां दी गईं। बताया कि खेती के साथ-साथ पशुपालन आजीविका का बेहतर विकल्प हो सकता है। पशुपालन विभाग की ओर से काश्तकारों के पशुओं के लिए दवाई आदि दी गई। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की ओर से बीमारों का स्वास्थ्य परीक्षण और निःशुल्क दवा वितरित तथा निशक्तजनों को विकलांग प्रमाण पत्र मुहैया कराए गये। शिविर में सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश रमेश कुकरेती ने भी लोगों को विधिक जानकारियों से रूबरू किया। शिविर में स्वास्थ्य, पशुपालन, राजस्व, खाद्य, उद्यान आदि विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारियां दी गई। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख कृष्णा नेगी, विद्यालय के प्रधानाचार्य गजेंद्र सिंह, प्राधिकरण की ओर से दिगम्बर कुकरेती, सम्पूर्णानंद, भगत सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता विनोद कुमार ने किया।