पौड़ी में मंडलीय समीक्षा बैठक लेते हुए मंडलायुक्त विनोद शर्मा.
मीडिया लाइव, पौड़ी : मण्डलायुक्त विनोद शर्मा की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में मण्डल स्तरीय अधिकारियों की विकास कार्यों एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। समीक्षा बैठक में सुरक्षा संबंधी मामलों की जानकारी लेते हुए अधिकारियों से कहा कि वे लम्बित मामलों को तेजी से निस्तारित करें। उन्होंने मंडल में हत्या के मामलों में बढोतरी होने पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने गुण्डा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट तथा एससी एसटी के मामलों पर तेजी से कार्य करने को कहा। जिससे अपराधों पर रोक लगाई जा सके। उन्होंने जेल से फरार व पैरोल पर छूटे कैदियों कोे चिन्हित करने के निर्देश दिये। इसके अलावा सीआरपीसी एक्ट के तहत शासन व्यवस्था को चौकन्ना रखने के भी निर्देश दिए गए हैं।
यही नहीं कमिश्नर ने अफसरों को सख्त हिदायत दी कि सरकार की तरफ से चलाई जा रही सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को दूरस्थ क्षेत्रों में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएं। अफसरों से शिक्षा, स्वास्थ्य आदि बुनियादी मुद्दों को गंभीरता से लेेने को कहा। साथ ही पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को सड़कें उच्च गुणवत्ता से बनाने के निर्देश दिए। आयुक्त ने लोनिवि अफसरों से मुम्बई-महाबालेश्वर की सड़क को मॉडल के रूप में लेने के लिए उस क्षेत्र का भ्रमण कर वैसी ही सड़कें बनाने को प्राथमिकता देने को कहा।
इसके बाद आयुक्त ने पेयजल, सिचांई, स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को विभागीय कार्यों में पारदर्शिता व पूर्ण गुणवत्ता का ध्यान रखने को कहा है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अपने अपने क्षेत्रों में मुख्यमंत्री सम्बन्धी सभी योजनाओं जिसमें चालखाल निर्माण, वृक्षों पर प्रोत्साहन राशि देने समेत अन्य योजनाओं से लोगों को लाभांवित करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने को कहा। आयुक्त ने मण्डलीय अधिकारियों से कहा कि वे स्वयं तथा अपने अधीनस्थ अधिकारियों के अलावा नायब तहसीलदार, तहसीलदार उपजिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, जिलाधिकारी, अपर आयुक्त गांवों में रात्रि विश्राम व भ्रमण कर लोगों की समस्याएं सुनें तथा उनकी समस्याओं का यथा समय निस्तारण करने को कहा।
समीक्षा बैठक में आयुक्त ने अधिकारियों से कहा कि उनके विभाग द्वारा सम्पादित अच्छे कार्यों की डाक्यूमेंटरी तैयार कर सफलता की कहानी भी शासन व जनता तक उपलब्ध कराई जाए साथ ही अच्छे कार्याें की प्रेस विज्ञप्तियां खबरों के रूप में जिला सूचना अधिकारी के माध्यम से प्रकाशित भी करवाएं। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभागीय स्तर पर लंबित प्रकरणों को तेजी से निबटाएं ताकि जनता को लाभ मिल सके। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे अपने अपने न्यायालयों के लंबित मामलों में त्वरित गति से निर्णय लें। उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए यह भी कहा कि शासन की नीतियों, योजनाओं की क्रियांवयन में लापरवाई बरतने वाले अधिकारी बख्शे नहीं जाएंगे। उन्होंने चारा विकास, हमारा पेड़ हमारा धन, स्वच्छ भारत मिशन, मेरा गांव मेरी सड़क, एमडीएम, समाज कल्याण, पीएमजीएसवाई एवं विद्युत विभाग की योजनाओं की भी समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को योजनाओं का शीघ्र क्रियांवयन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी मण्डलस्तरीय व जिलास्तरीय अधिकारी मध्यान्ह भोजन योजना का निरीक्षण कर भोजन भी खाने को कहा। बैठक के अन्त में आयुक्त ने विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 को ईमानदारी, निष्पक्ष निर्विवाद तथा शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस द्वारा की जा रही विभिन्न कार्रवाइयों की जानकारी पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल ने बैठक में दी। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान शस्त्र सत्यापन एवं शस्त्र जमा की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा वैल रेबेलिटी मैपिंग, संवेदनशील एवं अति संवेदनशील जगहों को चिंहित करने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि निर्वाचन में पुलिस होमगार्ड, पीआरडी, ग्राम प्रहरी व कार्मिकों को मतदान करने के लिए ईडीसी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर उत्तरकाशी एवं टिहरी के जिलाधिकारी क्रमशः दीपेंद्र चौधरी, इंदुधर बौड़ाई, सीडीओ देहरादून बंशीधर तिवारी, सीडीओ पौड़ी विजय जोगदंडे, सीडीओ हरिद्वार, उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी समेत विभिन्न विभागों के मण्डलीय अधिकारियों के अलावा अपर आयुक्त हरक सिंह रावत उपस्थित रहे।