उत्तराखण्ड न्यूज़

ब्लॉक प्रमुख की मौजूदगी में गर्भवती धात्री महिलाओं की काउंसलिंग का आयोजन किया गया

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, पौड़ी : बाल विकास परियोजना विकासखंड कोट के अंतर्गत आज खोलाचोरी क्षेत्र में आठवें राष्ट्रीय पोषण अभियान के अवसर पर जन जागरूकता कार्यक्रम में शिशु एवं नन्हें बच्चों के आहार के संबंध में गर्भवती धात्री महिलाओं की काउंसलिंग का आयोजन किया गया l

इस मौके पर पोषण माह की मुख्य थीम स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार पर जोर देते हुए स्थानीय मोटे अनाज, दाल एवं फल ,सब्जी की रंगोली बनाई गयी इसके अलावा उपलब्ध स्थानीय अनाज से पकवान बनाकर उनकी प्रदर्शनी लगाकर गर्भवती धात्री महिलाओं और अन्य उपस्थित अभिभावकों को शिशु व छोटे बच्चों के स्वास्थ्य विकास और जीवन रक्षा के लिए पोषण संबंधी जानकारी दी गयी। खासकर स्तनपान को बढ़ावा देने और उचित सही पोषण आहार के लिए प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख कोट गणेश कोली, क्षेत्र पंचायत सदस्य, सुपरवाइजर सीता बिष्ट, गीता और आंगनबाड़ी कार्यकत्री आदि उपस्थित रहे l इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख ने बच्चों का अन्नप्राशन और गर्भवती महिलाओं की गोद भराई के मौके पर धात्री, गर्भवती महिलाओं को पोषण किट वितरित की। ब्लॉक प्रमुख ने उपस्थित अभिभावकों से बच्चों को संतुलित एवं पौष्टिक आहार देने की अपील की साथ बाल विकास की इस योजना कार्यक्रम की सराहना की l