सियासत

जीएसटी बचत उत्सव : प्रदेश महामंत्री दीप्ति ने पौड़ी में व्यापारियों और उपभोक्ताओं से की चर्चा

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, पौड़ी : पिछले दिनों बीजेपी की प्रदेश महामंत्री दीप्ति रावत भारद्वाज जीएसटी बचत उत्सव कार्यक्रम के तहत मंडल मुख्यालय पौड़ी पहुंची, जहाँ उन्होंने पौड़ी बाज़ार में पहुंच कर व्यापारियों के साथ जीएसटी छुट पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने स्थानीय व्यापारियों और आमजन से संवाद भी किया। प्रदेश महामंत्री ने व्यापारियों से नए जी.एस.टी. स्लैब के बारे में सुझाव व फीडबैक भी लिया तथा उनसे आम जनता को घटे हुए जी.एस.टी. दरों की जानकारी देने का आग्रह किया।

दीप्ति ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने जनता को सीधा लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से कई आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं पर जी.एस.टी. दरों में कमी की है। उन्होंने कहा कि जीएसटी में किया गया यह सुधार देश कि जनता को बाद राहत देने के साथ ही व्यापार और अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करेने में कारगर होगी।

दीप्ति ने पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं कि मौजूदगी में लोगों से संवाद कर कहा कि स्थानीय और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना हर हम सबकी जिम्मेदारी है। स्वदेशी को प्राथमिकता देने से हमारे किसान, कारीगर और छोटे व्यापारी सशक्त होंगे। इसके साथ ही भारत की अर्थव्यवस्था और अधिक मजबूत बनेगी।

प्रदेश महामंत्री ने कहा कि हमारे इस पहाड़ी राज्य के लिए स्वदेशी और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना और भी जरूरी हो जाता है। क्योंकि यहां के स्थानीय उत्पाद देशभर में अपनी अलग पहचान रखते हैं। उन्होंने सभी से अपील की कि वे स्थानीय उत्पादों को अपनाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कहा कि जीएसटी में कए गए अब तक के सबसे बड़े सुधार से व्यापारियों, किसानों और आम उपभोक्ताओं को बड़ा फायदा होने वाला है।

इसके अलावा दीप्ति ने बताया कि उनकी पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से संगठन की गतिविधियों और सरकारी योजनों पर चर्चा की गयी साथ ही जीएसटी बचत उत्सव के प्रचार प्रसार पर जोर दिया गया। पौड़ी बाजार में उन्होंने व्यापारिक प्रतिष्ठानों में स्टीकर लगाए और उसके फायदे गिनाए। उन्होंने कहा कि व्यापारियों ने इस पर ख़ुशी जताई है।

इस मौके पर उनके साथ जिला पंचायत अध्यक्ष रचना बुटोला, बीजेपी जिलाध्यक्ष कमल किशोर रावत, जिला उपाध्यक्ष मधु कुकशाल, गिरीश पैन्यूली, प्रहलाद सिंह रावत, जिला संयोजक शिक्षा प्रकोष्ठ भारत बिष्ट, जिला महामंत्री महिपाल सिंह, गणेश भट्ट, गिरीश पैन्यूली, पूर्व जिलाध्यक्ष सुषमा रावत, कमला रावत आदि मौजूद रहे।