विधायक कण्डारी ने दिए आपदा पीड़ितों को राहत देने के निर्देश
मीडिया लाइव, देवप्रयाग: राज्य में मौसम की मार से कई इलाके जूझ रहे हैं। उत्तरकाशी, चमोली और, पौड़ी , टिहरी जनपदों में भी आपदा का कहर टूटा है। कई इलाकों में जानमाल का बड़ा नुकसान हुआ है। टिहरी जनपद की देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में भी आपदा से बड़ा नुकसान हुआ है। ऐसे में स्थानीय विधायक विनोद कंडारी आपदा प्रभावित इलाकों में डटे हुए हैं। वे मौके पर पहुंच कर पीड़ित प्रभावितों से मिल रहे हैं। साथ ही उन्होंने प्रशासन को तत्काल प्रभाव से राहत और बचाव के साथ ही फौरी राहत देने को निर्देशित किया है।
देवप्रयाग विधायक कण्डारी ने बताया कि “मेरी विधानसभा क्षेत्र के देवप्रयाग नगर स्थित धर्मपुर, गोविंदपुरम एवं बस स्टेशन से जुड़ी आवासीय बस्तियां आपदा प्रभावित हुई हैं। इन इलाकों का मैने मौके पर जा कर निरीक्षण किया है। साथ में इस दौरान एन.एच. के अधिकारी, THDC के अधिकारी तथा तहसीलदार मौजूद रहे, प्रशासन नुकसान का आंकलन कर रहा है। उन्होंने बताया कि आपदा क्षेत्र में समयबद्ध एवं प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं ।

विधायक कण्डारी कहा कि देवप्रयाग आपदा की स्थिति पर प्रभावी कार्ययोजना बनाने हेतु भारत सरकार, THDC और एनएच की टीम के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर ली गई है। बैठक में आपदा प्रभावित क्षेत्रों की वर्तमान स्थिति पर विस्तृत चर्चा की गई तथा प्रभावित परिवारों को शीघ्र राहत पहुँचाने एवं स्थायी समाधान हेतु संबंधित विभागों को जरूरी कदम उठाने को कहा गया है।
इस दौरान देवप्रयाग विधायक के साथ नगरपालिका अध्यक्ष ममता देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य अरविंद जयाल, विनोद तोडरिया, मण्डल अध्यक्ष शशि ध्यानी, दिवान कैंत्यूरा, संजय भट्ट सहित अन्य लोग शामिल रहे।