जन समस्याएं

चमोली: नंदानगर में बरपा कहर, लोग लापता, घर जमींदोज

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, देहरादून: प्रदेश के कई इलाकों में बारिश के बाद आपदा जैसे हालाता पैदा हो गए हैं। ताजा मामला चमोली जिले के नंदानगर में बादल फटने की घटना हुई है। इस घटना के बाद से ही 10 से ज्यादा लोग लापता बताये जा रहे हैं। कई घर जमीदोंज हुये हैं। सीएम धामी खुद चमोली नंदानगर मामले में अपडेट ले रहे हैं।

इसके लिए सीएम धामी राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र देहरादून पहुंचे। आपदा कंट्रोल रूम से सीएम धामी ने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हुई अतिवृष्टि के बाद चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली। इससे पहले सीएम धामी ने चमोली के नंदानगर घाट क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि से आस पास के घरों को क्षति पहुंचने की घटना पर दुख जाताया। उन्होंने कहा स्थानीय प्रशास, नपुलिस की टीमें तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। इस संबंध में निरंतर प्रशासन से संपर्क में हूं. स्वयं स्थिति की गहन निगरानी कर रहे हैं।