जन समस्याएं

श्रीकोट में गुलदार पिंजरे में कैद,आदमखोर है या नहीं ?

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, पौड़ी : गढ़वाल वन प्रभाग के अन्तर्गत पोखड़ा रेंज के श्रीकोट गांव में मंगलवार सुबह एक गुलदार पिंजरे में कैद हो गया। गुलदार आदमखोर है अथवा नहीं, इसकी पुष्टि हेतु पशु चिकित्सक द्वारा आवश्यक सैंपल लिए जाएंगे। मालूम हो कि जनपद पौड़ी गढ़वाल के पोखड़ा क्षेत्र स्थित श्रीकोट गांव में हाल ही में गुलदार के हमले में चार वर्षीय बालिका की दुःखद मृत्यु हो गयी थी। जन सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन एवं वन विभाग ने त्वरित कार्यवाही की।

घटना की रात को ही एसडीएम, पुलिस तथा स्वास्थ्य विभाग के दल द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण की गयी तथा वन विभाग द्वारा गांव में तीन पिंजरे स्थापित किए गए। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि गुलदार की गतिविधियों पर निगरानी के लिए ड्रोन कैमरा तथा ट्रैप कैमरे स्थापित किए थे। साथ ही तत्काल फॉरेस्ट कंजर्वेटर तथा चीफ वाइल्डलाइफ वार्डन के माध्यम से ट्रेंकुलाइजिंग की अनुमति प्राप्त कर ट्रेंकुलाइज स्नाइपर तैनात किए गए थे। वन विभाग की टीम भी लगातार गश्त कर रही थी तथा प्रशासन, जन सहयोग एवं वन विभाग ने मिलकर इस अभियान को सफल बनाया। डीएफओ जीवन मोहन दगाड़े ने बताया कि गुलदार घटनास्थल से लगभग 30 मीटर की दूरी पर लगाए गए पिंजरे में कैद हुआ। उन्होंने बताया कि अब गुलदार का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा तथा उसकी उम्र और लिंग की जानकारी भी ली जा रही है।