उत्तराखण्ड न्यूज़

डीएम ने किया भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, चमोली : डीएम संदीप तिवारी ने शुक्रवार को गोपेश्वर नगर के ब्रह्म सैंण भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वन विभाग, लोनिवि और नगर पालिका के अधिकारियों को भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में शीघ्र सुरक्षा कार्य करने के निर्देश दिए।

गोपेश्वर-घिघराण मोटर मार्ग पर बारिश के चलते ब्रह्म सैंण मोहल्ले के निचले हिस्से में भूस्खलन सक्रिय हो गया है। ऐसे में यहां मौजूद आवासीय भवनों और गोपेश्वर-घिघराण की सुरक्षा को देखते हुए जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान वन विभाग और लोनिवि के अधिकारियों को समन्वय स्थापित कर सुरक्षा कार्य शीघ्र शुरु करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को ब्रह्म सैंण मोहल्ले में नालियों का निर्माण कर ड्रेनेज की व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के आदेश दिए।

वन विभाग और लोनिवि के अधिकारियों की ओर से शीघ्र सुरक्षा कार्य शुरू करने की बात कही गई है। इस मौके पर उप जिलाधिकारी राजकुमार पांडेय, बदरीनाथ वन प्रभाग के डीएफओ सर्वेश दुबे, लोनिवि के अधिशासी अभियंता नवीन ध्यानी, आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।