जहां सड़कें हैं बंद वहां खाद्यान्न पहले ही पहुंचाया जा चुका है
मीडिया लाइव, चमोली : थराली विकासखंड के दूरस्थ गाँवों में, जँहा बारिश के कारण सड़के बाधित है, वहां पर सितंबर माह तक पर्याप्त खाद्यान्न पहले ही पहुंचाया जा चुका है। जिला पूर्ति अधिकारी अंकित पाण्डेय ने बताया कि वर्षाकाल में सड़कों के बंद होने की सम्भावना को देखते हुए 3 माह पूर्व ही खाद्यान्न आपूर्ति सुनिश्चित कर दी जाती है।
उन्होंने बताया कि थराली विकास खंड के सुदूरवर्ती गांव रतगाँव, डूंगरी, रुईसाण और अन्य गाँवों जँहा सड़के बाधित है वंहा सितम्बर माह के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद्यान उपलब्ध है। उन्होंने बताया वर्तमान समय में थराली विकासखंड क्षेत्र में उचित दर की 74 दुकानें संचालित हो रही हैं, जबकि आपदा प्रभावित क्षेत्र में उचित दर की 15 दुकाने संचालित हैं। यहां 3220 राशन कार्ड राज्य खाद्य योजना के अंतर्गत, 426 राशन कार्ड अन्त्योदय योजना में तथा 16374 राशन कार्ड प्राथमिक परिवारों में पंजीकृत हैं।
जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि सितंबर माह तक का समस्त खाद्यान्न पहले ही थराली विकासखण्ड के उचित दर के विक्रेताओं को उपलब्ध करा दिया गया है, ताकि किसी भी परिवार को खाद्यान्न की कमी न हो। प्रशासन का प्रयास है कि दूरस्थ इलाकों में रहने वाले प्रत्येक परिवार तक समय पर खाद्यान्न पहुँचे और किसी को भी कठिनाई का सामना न करना पड़े।