उत्तराखण्ड न्यूज़

नंदा राजजात यात्रा 2026 की तैयारियों हेतु बैठक

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, बागेश्वर: उत्तराखंड की लोकआस्था और संस्कृति का प्रतीक नंदा राजजात यात्रा 2026 भव्य स्वरूप लेने जा रही है। इसी क्रम में जिला सभागार बागेश्वर में जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में तैयारियों को लेकर बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में बताया गया कि यात्रा जनपद बागेश्वर अंतर्गत सिरकोट, बदियाकोट से कुवांरी एवं सोराग से बोरबलड़ा होते हुए निकलेगी, जिसमें कुल चार पड़ाव निर्धारित किए गए हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को उनके कार्य-दायित्व स्पष्ट करते हुए कहा कि यात्रा को ऐतिहासिक और अविस्मरणीय बनाने हेतु सभी प्रस्ताव एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत किए जाएं।

जिलाधिकारी ने कहा कि यह यात्रा सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि उत्तराखंड की परंपरा, आस्था और पर्यटन को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का अवसर है। उन्होंने सभी विभागों को जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर यात्रा को सफल, सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने के निर्देश दिए।