पंचायत के इस चुनाव के लिए, ये तैयारी कर लें
मीडिया लाइव, देहरादून: मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिनव शाह ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड, देहरादून अधिसूचना संख्या-2284 दिनांक-07.08.2025 द्वारा जिला पंचायतों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष तथा अधिसूचना संख्या-2285 दिनांक- 07.08.2025 द्वारा क्षेत्र पंचायतों के प्रमुखों, ज्येष्ठ उप प्रमुखों एवं कनिष्ठ उप प्रमुखों के निर्वाचन का कार्यक्रम अधिसूचित किया गया है।
क्षेत्र पंचायत के प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख एवं कनिष्ठ उप प्रमुख के लिये होने वाले मतदान दिवस तथा जिला पंचायत अध्यक्ष/उपाध्यक्ष के लिये होने वाले मतदान दिवस को अपने क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के पद पर निर्वाचित होने से सम्बन्धित निर्वाचन अधिकारी (रिटर्निंग ऑफिसर) तथा सहायक रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा निर्गत किया गया ‘प्रमाण पत्र’ के साथ कोई भी अधिकृत/वैध फोटोस्टेट पहचान पत्र अनिवार्य रूप से अपने साथ लेकर प्रमुख/उप प्रमुखों एवं जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष जिला पंचायत के मतदान में प्रतिभाग करेंगे, ताकि मतदाता/सदस्य के रूप में पहचान सुनिश्चित की जा सके।