उत्तराखण्ड न्यूज़

गैरसैण में मानसून सत्र की तैयारियाँ तेज

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, देहरादून: गैरसैण में 19 अगस्त से शुरू होने वाले उत्तराखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र की तैयारियों को लेकर शनिवार को जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में सभी संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सत्र के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाओं को समय से पूरा किया जाए।बैठक में पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने जानकारी दी कि मानसून सत्र के दौरान सुरक्षा के दृष्टिगत गैरसैंण में जगह-जगह बैरिकेडिंग, सीसीटीवी कैमरे तथा पुलिस कंट्रोल रूम की व्यवस्था की जाएगी।

पुलिस बल के ठहरने के लिए विशेष इंतजाम किए जायेंगे। इसके साथ ही हेलीपैड क्षेत्र में सेफ हाउस भी स्थापित किए जाएंगे ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके।जिलाधिकारी ने सत्र के दौरान आवास की स्थिति का निरीक्षण करने हेतु अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक टीम गठित कर सभी आवासों में विद्युत आपूर्ति, पेयजल, साफ-सफाई एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि सत्र के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।जिलाधिकारी ने गैरसैण में चल रहे निर्माण कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने उरेड़ा के अधिकारियों को सत्र के दौरान विद्युत आपूर्ति के लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि सत्र के दौरान आवश्यक खाद्य सामग्री की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए एवं जल संस्थान एवं जल निगम के अधिकारियों को भी पेयजल आपूर्ति व्यवस्था सुदृढ़ रखने तथा सत्र अवधि में निरंतर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, परियोजना निदेशक आनंद सिंह, जिला विकास अधिकारी केके पंत, मुख्य शिक्षा अधिकारी धर्म सिंह रावत , सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।