उत्तराखण्ड न्यूज़

एसएस सेनानियों के उत्तराधिकारियों को मिलेंगे भूखण्ड

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, देहरादून: विगत सप्ताह जिलाधिकारी सविन बंसल ने ऋषिपर्णा सभागार में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उतराधिकारियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना तथा उनकी विभिन्न मांगों के सम्बन्ध में विचार-विमर्श करते हुए मौके पर ही कई महत्वपूर्ण मांगों को पूर्ण किया तथा अन्य मागों के निस्तारण के लिए सम्बन्धित विभागों से पत्राचार करने आवश्वासन दिया।

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों ने डीएम से मांग की सरकार द्वारा जारी शासनादेश जिसमें नगर निगम अन्तर्गत स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को 100 वर्ग मीटर भूमि आंवटन के सम्बन्ध में है, जिसके अन्तर्गत लगभग 17 लाभार्थियों को भूमि आवंटित कर दी गई है शेष उत्तराधिकारियों को भू-खण्ड आवंटन का अनुरोध किया किया।

जिलाधिकारी ने तत्समय ही मेयर नगर निगम से दूरभाष पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारियों को नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत भूखण्ड आवंटित करने का व्यक्तिगत अनुरोध किया था। जिलाधिकारी ने नगर निगम को अनुरोध पत्र भी प्रेषित किया है।