बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के लिए ये बनाए गए निर्वाचन अधिकारी
मीडिया लाइव, देहरादून: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय निर्वाचन अधिकारी के लक्ष्मण ने एक पत्र जारी कर तीन राज्यों के लिए प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव को लेकर प्रभारी नियुक्त कर दिए गए हैं।
इस सूची में महाराष्ट्र के लिए केंद्रीय कैबिनेट मंत्री किरन रिजीजू , उत्तराखंड के लिए केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा और और पश्चिम बंगाल के लिए लोकसभा सांसद रवि शंकर प्रसाद को यह निर्वाचन अधिकारी की जिम्मेदारियां सौंपी गई है।

ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इन तीनों राज्यों में नए प्रदेश अध्यक्षों की तैनाती कर दी जाएगी। उत्तराखंड बीजेपी में चर्चाएं तेज हो गई हैं कि राज्यसभा सांसद भी महेंद्र भट्ट को क्या पार्टी एक और मौका प्रदेश अध्यक्ष के रूप में देगी या उनकी इस पद से विदाई कर किसी अन्य नेता को प्रदेश भाजपा की कमान सौंप जाएगी। हालांकि बीजेपी का अगला प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा इसके लिए अभी कुछ दिनों का इंतजार करना होगा।