लुटेरी दुल्हन को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मीडिया लाइव, रुद्रपुर: यह खूबसूरत और माशूम सी दिखने वाली युवती शादी के झांसे में फंसाकर करती थी लाखों की ठगी और ब्लैकमेलिंग। पुलिस को लंबे समय से था इसकी गिरफ्तारी का इंतजार। आखिर चढ़ गई ये लुटेरी दुल्हन पुलिस के हत्थे।
खबर के मुताबिक ऊधम सिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में ब्लैकमेलिंग और धोखाधड़ी का हुआ बड़ा खुलासा। अलग–अलग तरीके अपनाकर बड़े स्तर पर ठगने वाली शातिर अभियुक्ता गिरफ्तार को पुलिस ने किया अरेस्ट। यह चालबाज आरोपी युवती कभी फर्जी वकील कभी बिजनेसमैन कभी रजनीगंधा की ब्रांड एंबेस्टर तो कभी कॉन्ट्रैक्टर बनकर करती थी ठगने का काम।
हर बार मेट्रोमोनियल साइटों पर खुद को अविवाहित दिखाकर लोगों को प्रेम जाल में फंसाकर और ब्लैकमेल कर मोटी रकम ऐंठती थी।
आरोपी युवती पर पूर्व में भी उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में विभिन्न धाराओं में डेढ़ दर्जन से भी अधिक मुकदमे है पंजीकृत।