उत्तराखण्ड न्यूज़

श्रीनगर में विधिक साक्षरता व जागरूकता शिविर का आयोजन

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, पौड़ी: माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार एवं जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल अकरम अली द्वारा वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज, श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

इसके साथ ही महिला थाना श्रीनगर एवं बेस अस्पताल श्रीकोट का भी निरीक्षण किया गया। शिविर में नालसा (असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए विधिक सेवाएं) योजना 2015, नालसा बच्चों के लिए बाल अनुकूल कानूनी योजना 2024, नालसा मानसिक बीमारी वाले व्यक्तियों और बौद्धिक विकलांग व्यक्तियों के लिए कानूनी सेवाएं योजना 2024, साइबर क्राइम, साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930, यौन उत्पीड़न, नागरिकों के मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य व नालसा के टोल फ्री नंबर 15100 और नशीली दवाइयों के दुष्परिणाम साइबर अपराध आदि के बारे में जानकारी दी गयी।

साथ ही सुरक्षित दवा सुरक्षित जीवन, बाल विवाह मुक्त उत्तराखण्ड, बालश्रम मुक्त उत्तराखण्ड अभियान की जानकारी दी गयी और लोगों को निःशुल्क विधिक सहायता धारा-12 के बारे में जानकारियां दी गयीं।

इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल अकरम अली, मेडिकल सुपरिटेंडेंट वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज श्रीनगर, श्रीकोट अजय विक्रम सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी मंगल सिंह, चौकी प्रभारी रिकॉर्ड मुकेश गैरोला, प्रवीन कुमार बड़ोनी वित्तीय नियंत्रक एवं अधिकार मित्र पूनम हटवाल, प्रियंका राय, प्रकाश सिंह नेगी एवं मानव सिंह बिष्ट द्वारा प्रतिभाग कर आमजनमानस को जागरूक किया गया।