उत्तराखण्ड न्यूज़सियासत

उत्तराखंड में हुआ निकाय चुनाव प्रक्रिया की तारीखों का ऐलान…

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, देहरादून : राज्य निर्वाचन आयोग ने उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव की आचार संहिता का ऐलान कर दिया है। प्रदेश की 11 नगर निगमों 43 नगर पालिकाओं और 46 नगर पंचायतों के सामान्य निर्वाचन के लिए तिथियां घोषित कर दी हैं। जिसमें मतदान कि तिथि 23 जनवरी और मतगणना कि तारीख 25 जनवरी तय की गयी है।