यूकेडी नेता त्रिवेंद्र पंवार को दी श्रद्धांजलि…
मीडिया लाइव, देहरादून: सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले यूकेडी नेता त्रिवेंद्र पंवार को आज देहरादून स्थित शहीद स्थल पर राज्य के विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए लोगों ने श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर तमाम वक्ताओं ने पंवार को याद किया। पृथक राज्य उत्तराखंड के लिए किए गए आंदोलन में उनके अग्रणी भूमिका और राज्य के मौजूदा हालत पर उनके चिंतन को भी सामने रखा। इस मौके पर यूकेडी के कार्यकारी अध्यक्ष एपी जुयाल ने उनके साथ बिताए गए पलों को सामने रखा और पंवार के विचारों के राज्य हित में एकजुट होने की अपील की।
राज्य आंदोलनकारी अमित परमार ने कहा कि त्रिवेंद्र पंवार जैसी शख्सियत किसी भी संगठन के लिए रीढ़ का काम करती है। उन्होंने बतौर आंदोलनकारी और अपनी पार्टी के मुखिया के तौर पर राज्य हित में बड़े निर्णय लेने में कभी कोताही नहीं बरती। ऐसे में हम सबको एक जुट होकर निजी हितों को छोड़कर एक जुट हो कर एक छत के नीचे आकर दिवंगत पंवार के सपनों और विजन को आगे बढ़ाना होगा।

श्रद्धांजलि सभा का आयोजन वरिष्ठ आंदोलनकारी और राज्य हित में अग्रणी और हमेशा मुखर दिखाई देने वाली नेता प्रमिला रावत के आव्हान पर किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में विभिन्न दलों से जुड़े कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए। इस मौके पर वक्ताओं ने यूकेडी नेता और वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी त्रिवेंद्र पंवार के निधन को अपूर्णीय क्षति बताया और राज्य के लिए उनके योगदान को याद किया।
बता दें कि कुछ रोज पहले ऋषिकेश स्थित नटराज चौक के निकट एक शादी समारोह में शामिल होने गए यूकेडी के नेता त्रिवेंद्र पंवार सहित तीन लोगों की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई थी। इस घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया। घटना के दौरान एक बेकाबू ट्रक ने आधा दर्जन से अधिक वाहनों को टक्कर मार क्षतिग्रस्त किया था। इस घटना की जाँच को लेकर आज यूकेडी सहित कई अन्य संगठनों ने प्रशासन के जरिए सरकार को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन देने वालों में उत्तराखंड आंदोलनकारी संयुक्त परिषद से नवनीत गुसाईं, आशुतोष नेगी, सुरेश कुमार, चिंतन सकलानी, रामपाल, मनोज ध्यानी, जबर सिंह पावेल, बीजेपी प्रवक्ता सुनीता चंदेल, महिला मंच की निर्मला बिष्ट, मूल निवास भू कानून समन्वय समिति के मोहित डिमरी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।