उत्तराखण्ड न्यूज़

बरसात की तैयारियों में जुटा चमोली जिला प्रशासन

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, चमोली : आगामी मानसून सत्र से पहले सभी विभागों की व्यवस्थाओं को लेकर डीएम स्वाति एस भदौरिया ने सोमवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए समय से सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। कहा कि किसी भी आपदा के दौरान जिला एवं तहसील स्तरों पर गठित आईआरएस के तहत राहत एवं बचाव कार्यो का सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करना सुनिश्चित किया जाए।

जिलाधिकारी ने सभी विभागों को मानसून से पूर्व अपनी कार्य योजना तैयार करने, सभी तहसीलों में 15 जून से कन्ट्रोल रूम की स्थापना करने तथा तहसील, ब्लाक एवं ग्राम पंचायतों में उपलब्ध संशाधनों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, ताकि मानसून सत्र में आपदा के दौरान किसी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने सभी एसडीएम को अपने क्षेत्र में स्वयं व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रिपोर्ट देने को कहा। जिलाधिकारी ने आईआरएस से जुड़े सभी अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारियों का भंली भांति निर्वहन करने, अपने अधीनस्थों को भी आपदा के दौरान सौंपे गए दायित्वों के निर्वहन हेतु ब्रीफ करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों को मानसून सत्र के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए उनकी नाम, नम्बर सहित सूची जिला आपदा कन्ट्रोल रूम को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। सभी ब्लाक, तहसील एवं ग्राम पंचायतों में आपदा प्रबन्धन दलों को आवश्यक प्रशिक्षण देकर सक्रिय करने को कहा। पुलिस प्रशासन को सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम रखने एवं थराली में भी एसडीआरएफ टीम की तैनात रखने को कहा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि मानसून सत्र के दौरान कोई भी अधिकारी अपना फोन बंद नही रखेंगे तथा किसी भी क्षेत्र में कोई भी घटना होने पर तत्काल इसकी सूचना कन्ट्रोल रूम व संबधित विभाग को उपलब्ध कराएंगे।

जिलाधिकारी ने सभी सड़क निर्माणदायी संस्थाओं को सड़कों पर चिन्हित स्लाइड जोन के आसपास जेसीबी मशीन एवं पर्याप्त संख्या में मैनपावर की तैनाती हेतु प्लान तैयार करने तथा जेसीबी ऑपरेटर , जेई, एई के फोन नम्बर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, ताकि मार्ग अवरूद्व होने पर तत्काल संबधित से संपर्क किया जा सके। लोनिवि को सभी हैलीपैड की साफ-सफाई करते हुए सुव्यवस्थित रखने को कहा। वन, लोनिवि व जिला पंचायत को सभी संवेदनशील स्थलों के आसपास के वैकल्पिक पैदल मार्ग को दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। सड़क किनारे जो भी पेड खतरा बने हुए है उन पेडों को डीएफओ से अनुमति लेकर तत्काल हटाने के निर्देश सभी सड़क निर्माणदायी संस्थाओं को दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि आपदा के दौरान राहत एवं बचाव कार्यो के लिए जिन स्कूलों को रिलीफ सेन्टर बनाया गया है, उन स्कूलों में स्टाॅफ को अलर्ट करते हुए रिलीफ सेन्टर की एक चाबी संबधित क्षेत्र के ग्राम प्रधानों को भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। ताकि प्रभावितों को कम से कम समय में रिलीफ सेन्टर की सुविधा दी जा सके।

जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को मानसून अवधि के लिए आगामी तीन माह का खाद्यान्न एवं ईधन का पर्याप्त भण्डारण रखने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सीएमओं को सभी प्राइवेट व सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों की तैनाती के साथ आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं रखने तथा पर्याप्त मात्रा में दवाईयों का स्टाॅक रखने के निर्देश दिए। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के बैठक में उपस्थित न रहने पर नाराजगी व्यक्त करते करते हुए जिलाधिकारी ने उनका एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए है।

जिलाधिकारी ने जल निगम, जल संस्थान, विद्युत एवं दूरसंचार विभागों को अपनी सेवाएं सुचारू रखने के लिए तत्काल आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। कहा कि कोई भी पेयजल लाईन क्षतिग्रस्त होती है या किसी भी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित होती है तो इसकी सूचना तत्काल उपलब्ध कराने हेतु अपने स्तर से संचार का माध्यम तैयार रखे। ताकि समय से आवश्यक सेवाएं वहाल की जा सके। कहा कि जिन क्षेत्रों में एकल पेयजल योजना संचालित है और बरसात में वो क्षतिग्रस्त होती है तो उसका प्रस्ताव आंगणन सहित बीडीओ के माध्यम से उपलब्ध करें ताकि उसकी वहाली हेतु कार्यवाही की जा सके। जल संस्थान को सभी पेयजल टैंकों की साफ-सफाई एवं नियमित रूप से क्लोरिनेशन कराने के भी निर्देश दिए। नगर पालिका व नगर पंचायतों को बरसात से पहले सभी नालियों की सफाई करने, जलभराव वाले क्षेत्रों से पानी की निकासी हेतु आवश्यक इंतेजाम सुनिश्चित करने को कहा। सिचांई विभाग को नदियों के जलस्तर के संबध में नियमित रूप से सूचना कन्ट्रोल रूम को उपलब्ध कराने निर्देश दिए। डीपीआरओ को सभी ग्राम प्रधानों को ब्लाक स्तर पर आपदा प्रबन्धन हेतु प्रशिक्षण देने एवं सभी ग्राम प्रधानों के फोन नंबर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

बैठक में सीडीओ हसांदत्त पांडे, एडीएम एमएस बर्निया, सीएमओ डा. एके डिमरी, डीएफओ अमित कंवर, सीटीओ वीरेन्द्र कुमार, एसडीएम बुशरा अंसारी, एसडीएम केएस नेगी, एसडीएम देवानंद शर्मा, पीडी प्रकाश रावत, डीडीओ एसके राॅय, एसओ दीपक रावत सहित सड़क, शिक्षा, पेयजल, खाद्यान्न आपूर्ति, विद्युत, दूरसंचार आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।