पब्लिक प्लेस पर शराब पीना पड़ा भारी, पुलिस ने किए चालान…
मीडिया लाइव, देहरादून: शराबियों के विरुद्ध जारी दून पुलिस का अभियान जारी है। शाम होते ही सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 30 व्यक्तियों का पुलिस एक्ट में किया चालान किया गया और सख्त हिदायत दी गई। सा
र्वजनिक स्थानों पर शराब पीने और पिलाने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने हेतु #एसएसपी_देहरादून द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में दून पुलिस द्वारा जनपद के नगर व देहात क्षेत्र में व्यापक स्तर पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
शराबी हुड़दंगियों के विरुद्ध कार्रवाई के तहत दिनांक-29-09-24 को थाना_रायपुर_पुलिस द्वारा सड़क किनारे, गाड़ियों में बैठकर सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों व हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए सहस्त्रधारा रोड, लाडपुर रोड, रिंग रोड ,चूना भट्टा, सोडा सिरोली रोड , राजीव नगर कंडोली में खुलेआम शराब पीने पर 30 व्यक्तियों का 81 पुलिस एक्ट मे चालान कर ₹-8750/ का संयोजन शुल्क वसूला गया ।
#UttarakhandPolice