मेडिकल स्टोर की दुकान में लगी भीषण आग

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, रुड़की: हरिद्वार के पिरान कलियर थाना क्षेत्र में एक मेडिकल स्टोर की दुकान में अचानक आग लग गई. आग लगने से आसपास क्षेत्र में हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो ग। आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि आग लगने से दुकान में रखी लाखों रुपये की दवाइयां जलकर राख हो गई। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।

अंकुर सैनी निवासी ग्राम माजरी थाना पिरान कलियर का ग्राम माजरी गुम्मावाला में एक मेडिकल स्टोर है। अंकुर सैनी रोजाना की तरह बीती 24 जुलाई बुधवार की शाम अपनी दुकान बंद कर अपने घर चला गया। देर रात दुकान में अचानक आग लग गई। दुकान में आग लगने से आसपास क्षेत्र में हड़कंप मच गया। दुकान में आग लगने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई। इसके बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने आग लगने की जानकारी दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि कांवड़ मेले में तैनात फायर यूनिट भगवानपुर को भी मौके पर बुलाया गया।

दमकल टीम ने मौके पर पहुँच कर हाई प्रेशर वाहन से हौजरील फैलाकर पंपिंग कर मेडिकल स्टोर में लगी आग को कड़ी मशक्कत के बाद पूर्ण रूप से बुझाया। दमकल की टीम ने आसपास स्थित अन्य दुकानों की ओर बढ़ रही आग को भी फैलने से रोका लिया। मेडिकल स्टोर स्वामी ने बताया कि दुकान में लाखों रुपये की दवाइयां रखी हुई थीं, जो जलकर राख हो गईं। दुकान में आग लगने से उक्त स्टोर की दीवारें और अन्य सामान धुएं और आग से काली पड़ गईं। दुकान में लगा शटर भी आग लगने से खराब हो गया। इसी के साथ दुकान में बने दवा रखने के लिए रैक, कुर्सी, मेज आदि काफी सारा सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। दमकल कर्मियों द्वारा आग पर काबू पाने के दौरान दुकान स्वामी अंकुर सैनी और कलियर थाना पुलिस भी मौके पर मौजूद रहे। अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं लग सका है। दमकल विभाग की टीम आग लगने के कारणों का पता लगा रही है।