उत्तराखण्ड न्यूज़नौकरी-युवा जगत-स्वरोजगारपर्यटन सैर सपाटा

G.B.P. की जन्मस्थली खूंट एवं कटारमल गांवों को विकसित कर मिलेगा रोजगार

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, अल्मोड़ा : सस्टेनेबल टूरिज्म एवं रिवाइवल प्रिजर्वेशन ऑफ हिल कल्चर एंड इकोलॉजी एबेन्डेड विलेज ऑफ उत्तराखंड के होमस्टे के लिए पायलट प्रोजेक्ट के तहत आज कटारमल में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

जिसमें जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, श्री वेंकटेश्वर कॉलेज दिल्ली की प्रधानाचार्य हेमलता रेडडी द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि गोविंद बल्लभ पंत की जन्मस्थली खूंट एवं कटारमल जैसे गांवों को विकसित करने के लिए हमें खास पहल करनी होगी। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में उत्तराखंड के लिए पलायन रोकना सबसे बड़ी चुनौती है, इसे रोकने के लिए हमें स्वरोजगार को जरिया बनाना होगा, ताकि यहां के लोगो को घर गांव में ही रोजगार मिल सके। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉक्टर निर्मल कुमार ने वेंकटेश्वर कॉलेज से आए छात्रों द्वारा संपूर्ण देश के विभिन्न शहरों में होमस्टे पर किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि जनपद अल्मोड़ा में भी ग्रामीण क्षेत्रों में भी होमस्टे को लागू कराए जाने की पहल पर्यटन विभाग की वीर चंद्र सिंह गढ़वाली योजना एवं अन्य योजनाओं के माध्यम से की जा रही है। इस दौरान जिला पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चैबे ने उपस्थित लोगो से अधिक से अधिक संख्या में होमस्टे को बढ़ावा देने की अपील की। उन्होंने कहा कि होमस्टे योजना के लिए भवन स्वामी को होटल की भांति आवास में रिसेप्शन काउंटर नहीं लगाना चाहिए तथा घर सामान्य आवास की भांति रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि होमस्टे योजना के दौरान लिए जाने वाली निर्धारित दरों की सूचना जिला पर्यटन विकास कार्यालय को भी दी जाय।  इस अवसर पर श्री वेंकटेश्वर कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी की डॉक्टर  हेमलता रेडडी प्रिंसिपल ने जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया और कहा कि जिला प्रशासन का सहयोग मिला तो निश्चित रूप से कटारमल अल्मोड़ा जैसे क्षेत्र में पर्यटन सुविधाओं को एक मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया जा सकता है। इसके बाद जिलाधिकारी ने स्थानीय प्राथमिक विद्यालय कटारमल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रधानाचार्य व खंड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि तत्काल आपदा प्रबंधन अधिकारी से समन्वय स्थापित कर विद्यालय को रूपांतरण योजना के लिए प्रस्ताव बनाकर उसमें चयनित करें। इस अवसर पर जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चैबे, खंड विकास अधिकारी पंकज कुमार कांडपाल, प्रदीप सिंह,  शेखर लखचैरा, ललित चंद ग्राम प्रधान खूॅट, विनोद वर्मा, पुष्कर सिंह नेगी, प्रधान कटारमल श्रीमती कमला बिष्ट, ललित, चंदन सिंह, आनंद सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।