दुस्साहस : परिवार को बंधक बना कर लूट …

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, देहरादून: खुशहालपुर निवासी कारोबारी फुरकान अहमद के घर बुधवार रात करीब डेढ़ बजे बदमाश छत के रास्ते घुसे। उस समय फुरकान उनकी पत्नी दो बेटियां और भतीजा-भतीजी बरामदे में सो रहे थे। पुलिस ने घटनास्थल समेत आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लगा। पीड़ित कारोबारी की तहरीर पर लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

सहसपुर के खुशहालपुर गांव में चार बदमाशों ने कारोबारी के परिवार को बंधक बनाकर 70 हजार रुपये की नकदी, जेवरात और स्कूटी लूट ली। पीड़ित परिवार ने बताया कि बदमाश खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बता रहे थे। दो बदमाशों ने नकाब पहना हुआ था।

पुलिस ने घटनास्थल समेत आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लगा। पीड़ित कारोबारी की तहरीर पर लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि घटना के पर्दाफाश के लिए पुलिस टीम रवाना की गई हैं।

रात करीब डेढ़ बजे बदमाश छत के रास्ते घुसे

पुलिस के अनुसार, खुशहालपुर निवासी कारोबारी फुरकान अहमद के घर बुधवार रात करीब डेढ़ बजे बदमाश छत के रास्ते घुसे। उस समय फुरकान, उनकी पत्नी, दो बेटियां और भतीजा-भतीजी बरामदे में सो रहे थे। बदमाशों ने कारोबारी की दोनों बेटियों को छोड़कर परिवार के अन्य सदस्यों को बंधक बना लिया।

साथ ही फुरकान की पत्नी के अतिरिक्त सभी के हाथ बांध दिए। इसके बाद वह खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर फुरकान को धमकाने लगे। बच्चों को नुकसान पहुंचाने की धमकी देकर बदमाश फुरकान की पत्नी को तिजोरी वाले कमरे में ले गए और 70 हजार रुपये की नकदी व सोने की दो चेन लूट लीं। इस दौरान उन्होंने नकदी की तलाश में गद्दे और सोफे तक फाड़ डाले।

रात करीब ढाई बजे बदमाश कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर फुरकान की स्कूटी लेकर भाग निकले। इसके बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस को सूचना दी।

घटनास्थल पर पहुंचे एसपी देहात लोकजीत सिंह, सीओ विकासनगर भास्कर लाल शाह, सहसपुर थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश त्यागी, एसएसआइ भुवन चंद्र पुजारी, दारोगा विनय मित्तल आदि ने जांच-पड़ताल की, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा। सहसपुर थाना प्रभारी ने बताया कि बदमाशों की तलाश की जा रही है।