लोकसभा चुनाव आचार संहिता खत्म, ठप पड़े कामों में आएगी तेजी…

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, देहरादून: लोकसभा चुनाव के कारण प्रदेश में लागू आदर्श आचार संहिता निष्प्रभावी हो गई है। इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है। इसमें स्पष्ट किया गया है कि आदर्श आचार संहिता केवल उन राज्यों में प्रभावी रहेगी, जहां एमलसी के चुनाव अथवा उपचुनाव प्रस्तावित हैं।

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता समाप्त होते ही प्रदेश सरकार के कामकाज ने गति पकड़नी शुरु कर दी है। लगभग ढाई माह तक आचार संहिता लागू होने का प्रभाव विकास योजनाओं से लेकर विभागों के कार्यों पर पर पड़ रहा था।