उत्तराखण्ड न्यूज़

पूर्व विधायक गहतोड़ी का निधन, सीएम के लिए छोड़ी थी सीट…

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, देहरादून : लंबे समय से समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे पूर्व विधायक व उत्तराखंड वन विकास निगम के अध्यक्ष रहे कैलाश गहतोड़ी का दून अस्पताल देहरादून में आज सुबह काल निधन हो गया।

बीजेपी संगठन में शोक की लहरसमेत उनके शुभचिंतकों में अशोक के लहर छा गई है। गहतोड़ी ने पिछले विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद सीएम धामी के लिए अपनी विधायक छोड़ी थी, उन्होंने अपनी चंपावत की कुर्सी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए छोड़ दी थी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व विधायक के निधन पर किया शोक व्यक्त

वन विकास निगम के अध्यक्ष, पूर्व विधायक, प्रिय मित्र और बड़े भाई श्री कैलाश गहतोड़ी जी के निधन का पीड़ादायक समाचार सुन स्तब्ध हूं। कैलाश जी का जाना संगठन, प्रदेश के साथ-साथ मेरे लिए भी व्यक्तिगत क्षति है।

इस असीम कष्ट को शब्दों में बयान नहीं कर पा रहा हूँ। आपने अपना पूरा जीवन जनसेवा में खपा दिया, आप एक आदर्श जनप्रतिनिधि के रूप में सदैव याद किए जाएँगे। एक विधायक के रूप में चम्पावत क्षेत्र के विकास के प्रति आपका समर्पण हमारे लिए प्रेरणास्रोत है।

राजनीति और जनसेवा के क्षेत्र में आपसे मिला सानिध्य इतना आत्मीय और हृदय के निकट था कि आज विश्वास करना अत्यंत कठिन है कि आप हमारे बीच नहीं हैं। एक अच्छे मित्र और बड़े भाई के रूप में आप सदैव याद आएंगे। चम्पावत के विकास को लेकर जो आपके संकल्प थे उन्हें पूर्ण करने की दिशा में हम समर्पित होकर कार्य करेंगे।

ईश्वर से पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह अपार कष्ट सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं।