तो क्या श्रीनगर, गौचर और पिथौरागढ़ में नहीं होंगी PM मोदी की जनसभाएं …
मीडिया लाइव, ऋषिकेश : उत्तराखंड ऋषिकेश के आईडीपी एल मैदान मैं 11 अप्रैल को पीएम मोदी एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे उसके लिए आज उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम स्थल का भूमि पूजन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को ऐतिहासिक बनाने की तैयारियों में बीजेपी जुट गई है भाजपा ने रैली को सफल बनाने के लिए रैली के संयोजक और प्रभारी भी नियुक्त कर दिए हैं बीजेपी प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी को संयोजक जबकि प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार को प्रभारी नियुक्त किया गया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 11 अप्रैल को ऋषिकेश में यह जनसभा होनी है राज्य में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए विभिन्न संगठनों द्वारा सहयोग किया जा रहा है ।
जनसभा के जरिए 23 विधानसभा और राज्य की तीन लोकसभा सीटों को साधने की तैयारी भाजपा कर रही है . उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान के तहत प्रधानमंत्री की यह दूसरी रैली ऋषिकेश के आईडीपीएल मैदान में विशाल जनसभा के साथ संपन्न होगी. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने राज्य में लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान की रुद्रपुर से शुरुआत की थी, इसके बाद अब प्रधानमंत्री की दूसरी रैली ऋषिकेश में होने जा रही है. हालांकि पहले प्रधानमंत्री की यह रैली हरिद्वार में कराने का पार्टी ने फैसला लिया था, जिसको अब ऋषिकेश में संपन्न कराया जाएगा.
ऐसे में सवाल उठाता है कि अबकी बार प्रधानमंत्री मोदी पहाड़ी इलाकों में जनसभाएं क्यों नहीं करने जा रहे हैं. क्या उत्तराखण्ड के लिए परम्परागत तौर पर श्रीनगर या गौचर और पिथौरागढ़ में अयोजित की जाने वाली परमपरागत जन सभाएं किसी सियासी विरोध की आहट के कारण तो नहीं बदली जा रही है. क्योंकि पहाड़ी इलाको में अग्निवीर और अंकिता भंडारी हत्याकांड की गूँज ने बीजेपी के माथे पर चिंता की लकीरें तो खिंच ही रखी हैं. इन दोनों सवालों पर भारतीय जनता पाटी ने अपने होंठ सी रखे हैं.