उत्तराखण्ड न्यूज़सियासत

उत्तराखंड में चार अप्रैल को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनसभा करेंगे

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, देहरादून : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए अब चार व पांच अप्रैल को उत्तराखंड आएंगे। उनके कार्यक्रम की तिथि में बदलाव हुआ है। बाकी कार्यक्रम पूर्ववत रहेगा। पार्टी प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी के मुताबिक, राष्ट्रीय अध्यक्ष चार अप्रैल को पिथौरागढ़ में जनसभा करेंगे और उसके बाद तीन बजे विकासनगर में चुनावी जनसभा होगी।

इसी दिन वह देहरादून में प्रवास करेंगे और टिहरी संसदीय क्षेत्र की कोर कमेटी की बैठक लेंगे। इसके बाद पांच अप्रैल को उनका हरिद्वार में रोड शो होगा। इसी दिन वह संतों के साथ एक बड़ी बैठक करेंगे।