उत्तराखण्ड न्यूज़शिक्षा-खेल

RTE के तहत कक्षा एक में इतने बच्चों को मिलेगा एडमिशन …

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, देहरादून : आज से अप्रैल का महीना शुरू हो चुका है ऐसे में शिक्षा विभाग ने भी आरटीई के तहत निजी स्कूल में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से प्रारंभ कर दिए हैं वहीं अब पिछले वर्ष की तरह इस प्रक्रिया में 5 वर्ष के स्थान पर अब जो बच्चा 6 साल का होगा वही अब कक्षा 01 में एडमिशन ले सकेगा। तथाग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत बीपीएल कार्ड धारक अभिभावकों के बच्चे भी आटीई के तहत प्रवेश के पात्र होंगे।

शिक्षा के अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन किया जा सकेगा । आवेदन 20 अप्रैल तक किए जा सकते हैं। आर्थिक रूप से कमजोर, अनुसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी, दिव्यांग व ऐसे बच्चे जो विधवा अथवा तलाकशुदा माता पर आश्रित हैं और जिनके परिवार की वार्षिक आय 80 हजार से कम है, वह कमजोर वर्ग की श्रेणी में आते हैं। उनको प्राथमिकता दी जाएगी।पत्र बच्चों को प्री नर्सरी और कक्षा एक में निजी स्कूलों में २५ प्रतिशत सीटों पर फ्री एडमिशन देना अनिवार्य है। यह नियम आरटीई के तहत निजी स्कूलों पर लागू है। पत्र छात्रों के अभिभावक ऑनलाइन माध्यम से २० अप्रैल तक www.rteonline.uk.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं.