लेटाल के ग्रामीणों ने सड़क सुविधा न होने पर चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया
मीडिया लाइव, चमोली: आज शुक्रवार को विकासखंड थराली के हरिनगर लेटाल गांव के ग्रामीणों ने लेटाल गांव में सड़क सुविधा नहीं होने पर आगामी 2024 लोकसभा चुनाव बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है, ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी थराली के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा हैं।
ग्रामीणों का कहना है आजादी के 76 वर्ष पूरे हो चुके हैं, हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, लेकिन आज तक भी हमारा हरिनगर लेटाल गांव सड़क सुविधा से वंचित हैं, जिस कारण गर्भवती महिलाओं, स्कूली छात्र -छात्राओं, बुजुर्गों, तथा आपातकालीन स्थिति में यदि कोई बीमार हो गया तो बड़ी कठिनाईयों का सामना ग्रामीणों को करना पड़ता हैं।
ग्राम प्रधान हरिनगर लेटाल सरोजनी देवी का कहना है यदि हरिनगर लेटाल में सड़क की स्वीकृति नहीं मिलती है तो हम सभी ग्रामीण पूर्ण रूप से चुनाव का बहिष्कार करेंगे, और भविष्य में भी उग्र आंदोलन, धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।
ग्रामीण यशपाल आर्य का कहना है कि हमारे गांव में सड़क निर्माण की घोषणा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, विधानसभा चुनाव, लोकसभा चुनाव हर चुनावों में नेताओं द्वारा की जाती है, और 2004 से हम सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं लेकिन आज तक कोई भी जनप्रतिनिधि हमारी सड़क की प्रमुख मांग को पूरा नहीं कर पाया हैं।
ज्ञापन में पूर्व प्रधान दानसिंह करमियाल, देवी जोशी जिला पंचायत सदस्य, रमेश कुमार युवक मंगल दल, दर्शनी देवी क्षेत्र पंचायत सदस्य, रेखा देवी आदि लोगों के हस्ताक्षर हैं।