उत्तराखण्ड न्यूज़जन समस्याएं

बेरोजगारों का सीएम आवास कूच

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, देहरादून:  उत्तराखंड बेरोजगार संघ के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में तमाम बेरोजगार सड़कों पर उतरे और अपनी विभिन्न मांगों को लेकर देहरादून स्थित परेड ग्राउंड से मुख्यमंत्री आवास कूच किया। मुख्यमंत्री आवास से पहले ही प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रोका, जिससे पुलिस के साथ उनकी लोकझोंक भी हुई।

भर्ती परीक्षाओं का जीओ जारी करने सहित तमाम कई मांगों को लेकर बेरोजगार संघ के युवा सड़कों पर उतरे हैं। आपको बता दें कि बेरोजगार संघ बीते लंबे समय से विभिन्न मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ आक्रोशित है। बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कहा कि हम सरकार को उनके वायदे याद दिला रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि सरकार समय रहते हमारी मांग नहीं मानी तो हम लोकसभा चुनाव में सरकार के खिलाफ वोट करेंगे। बेरोजगार संघ के अध्यक्ष ने कहा कि हम लोग लोकसभा चुनाव का वहिष्कार नहीं करेंगे हम केवल सरकार और बीजेपी प्रत्याशियों का विरोध करेंगे।