MEDIA LIVE : पुष्कर सिंह धामी होंगे उत्तराखंड के नए सीएम, आज ही ले सकते हैं शपथ।

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, देहरादून: देहरादूनः उत्तराखंड में जिस तरह से नए मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर सिंह धामी के नाम का ऐलान किया गया उससे भाजपा ने एक बार फिर चौकाने का काम किया है। कयास ग्रेट खली भले ही लग रही थी लेकिन उम्मीद कम ही लोगों को ठीक है कि पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के अगले मुख्यमंत्री होंगे।

देहरादून में कोई विधायक दल की बैठक में खटीमा से विधायक पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के तौर पर विधायक दल का नेता चुना गया है। चर्चा है कि धामी आज ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।

बता देगी सूबे की सियासत का निजाम बदल गया है। तीरथ सिंह रावत अब पूर्व मुख्यमंत्री हो गए हैं और खटीमा सीट से विधायक पुष्कर धामी को कमान सौंप दी गई है। केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर उत्तराखंड आए नरेंद्र तोमर की मौजूदगी में हुई विधायक दल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। ऊधमसिंहनगर जिले की खटीमा सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे पुष्कर सिंह धामी लगातार दूसरी बार से विधायक हैं. पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के करीबी माने जाने वाले धामी भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष समेत पार्टी में अन्य पदों पर कार्य कर चुके हैं और युवाओं में उनकी पकड़ को बेहतर माना जाता है.