दिल्ली कूच के लिए किसानों की बैठक
मीडिया लाइव, सितारगंज : पंजाब और हरियाणा की किसान बड़ी संक्या में बीते कुछ दिनों से एमएसपी की मांग को लेकर आंदोलित हैं. इन दोनों राज्यों की सीमा पर हरियाणा सरकार ने किसानों को दिल्ली पहुँचाने से रोकने के लिए बड़े इंतजाम किये है. सरकार इस आन्दोलन को दिल्ली तक नहीं पहुँचाने देना छह रही है. अब इस आन्दोलन के साथ यूपी के किसान भी जुड़ने जा रहे हैं . वहीं उत्तराखंड के तराई और एनी मैदानी इलाकों से भी किसान संगठन प्रदर्शन के लिए दिल्ली जाने को लेकर तयारी में जुट गए हैं.
इसके लिए कृषि अनाज मंडी में क्षेत्र के किसानों ने संयुक्त किसान मोर्चा ने एक सभा कर भारत सरकार से किसानों की मांगे पूरी करने की मांग की है उन्होंने कहा दिल्ली में जो किसानों के साथ अत्याचार हो रहा है बीते रोज एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई है वह सरासर गलत है भारत सरकार को देश और किसानों के हित के लिए मांगों पर विचार कर पूरी करनी चाहिए। किसान नेता नवतेज पाल सिंह ने कहा कि तीन वर्ष पूरा होने के बाद भी अभी भारत सरकार ने जो किसानों के बाद किए थे वह पूरे नहीं किए है