वेतन फर्जीवाड़े पर जांच, बीजेपी-कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग
मीडिया लाइव, देहरादून : नगर निगम के सफाई कर्मचारियों के वेतन के नाम पर हुए फर्जीवाड़े में अब जांचों का दौर शुरू हो गया है। भौतिक सत्यापन के साथ ही अब प्रशासक जिलाधिकारी सोनिका ने पांच वर्षों से कार्यरत प्रत्येक सफाई कर्मचारी का ब्योरा मांगा है। जिसके बाद राजनीति भी तेज हो गई है । दोनों पार्टी जांच कर कारवाई करने की मांग कर रही है । देहरादून के पूर्व मेयर विनोद चमोली ने भी पूर्व में यह गड़बड़ी होने की जानकारी दी है । जिसमे करीब 60 लाख का घोटाला सामने आया था लेकिन जांच को आगे नहीं बढ़ाया गया लेकिन एक बार फिर भर्तियों में घोटाला सामने आया है । पूर्व मेयर ने कहा अगर स्वच्छता समितियों में हुए घोटाले की जांच होती है तो इसमें कई अधिकारियों , पार्षदों और कोषाध्यक्ष की समलिप्ति आएगी। जिसके बाद अब कर्मचारियों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है । वही कांग्रेस ने राज्य सरकार और नगर निगम को लिप्त बताया है और जल्द जांच करके उचित कार्रवाई करने की मांग की है।