उत्तराखण्ड न्यूज़

जेयरोकाफ्टर पर यूपी सिंचाई विभाग आरोप, गलत तरीके से हो रहा संचालन

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, हरिद्वार : हरिद्वार में जैरोक्राफ्ट सेवा पर सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा अपनी आपत्ति दर्ज कराई है, आपको बता दें 2 दिन से बैरागी कैंप में लगातार जैरोक्राफ्ट का टेस्ट ट्रायल चल रहा है इसके उद्घाटन में उत्तराखंड के जिलाधिकारी सहित शासन प्रशासन के तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे, जबकि उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि यह जमीन उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की है और इसमें उनके द्वारा किसी को भी कोई परमिशन नही दी गई .

इतना ही नहीं उनसे कोई एन ओ सी ले गई, इसलिए यह प्रोजेक्ट पूरी तरह से अवैध है और हमने इसका नोटिस भी भेजा हुआ है, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई और वह लगातार अपना काम कर रहे हैं उनका कहना है कि उनके द्वारा उत्तराखंड शासन प्रशासन को भी अवगत कराया गया है कि इस काम को रोका जाए वही जैरोक्राफ्ट कंपनी के अधिकारी का कहना है कि उन्हें किसी भी तरह का कोई नोटिस नहीं मिला है न ही वो किसी सिंचाई विभाग को जानते हैं।