महिला कांग्रेस ने फूँका राज्य सरकार का पुतला
मीडिया लाइव, देहरादून : उत्तराखंड में महिला अपराध पर सियासत गरमा गई है। आक्रोशित महिला कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने एस्लेहॉल चौक देहरादून में सरकार का पुतला दहन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है .
बता दें कि हल्द्वानी के बाल संरक्षण गृह में नाबालिक के साथ हुए दुष्कर्म के विरोध में कांग्रेस पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंका है। कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता सुनीता प्रकाश का कहना है कि सरकार इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे..इस दौरान उन्होने प्रदेश में बढ़ते अपराधों पर चिंता जताते हुए सरकार पर निशाना साधा है.

कांग्रेस का कहना है की बेटी बचाओ बेटी पढाओ का नारा देने वाली बीजेपी सरकार के राज में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं . बीजेपी के नेता और उनकी सरकार में अफसरों से ही बेटियों को ख़तरा बना हुआ है. जहाँ बेटियों के संरक्षण करने वाले संस्थान ही उनकी अबारू बेच कर खाने पर अमादा हैं .