SSP उतर गए सड़क पर, अतिक्रमण के खिलाफ खोला मोर्चा
मीडिया लाइव, देहरादून : शहर में सड़क किनारे मौजूद अतिक्रमण की वजह से अक्सर जाम की समस्या उत्पन्न होती है जिसकी वजह से आम जन मानस को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसी के तहत देहरादून ssp अजय सिंह अतिक्रमण के विरुद्ध निरिक्षण करते नज़र आये इस दौरान अतिक्रमण करने वालों को ssp ने चेतावनी भी दी. एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि इन्वेस्टर समिट के वक्त शहर से अतिक्रमणो को चिन्हित कर हटाने का काम किया गया था जिस वजह से ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार भी देखने को मिली थी. फिलहाल अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दी गयी है. यदि अपनी मर्ज़ी से यह लोग अतिक्रमण को नहीं हटाते तो प्रशासन जबरन अतिक्रमणों को ध्वस्त करेगा .