उत्तराखण्ड न्यूज़जन समस्याएंसियासत

मजदूर विरोधी नीति के खिलाफ धरने को पूर्व राज्य सभा सांसद का मिला समर्थन

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, सल्ट : दवा फैक्ट्री मोहान में ठेका मजदूर कल्याण समिति ने दिया धरना. प्रभावित श्रमिकों के धरने को पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने अपना समर्थन दिया. अल्मोड़ा जिले के विकास खंड सल्ट के मोहान भारतीय दवा औषधि निगम लिमिटेड (आईएमपीसीएल) के गेट पर ठेका मजदूर कल्याण समिति ने मजदूर किसान पंचायत का आयोजन किया। इस दौरान आईएमपीसीएल का विनिवेश रद करने और श्रमिकों के पीएफ का भुगतान करने की मांग की।

सभा में वक्ताओं ने कहा कि वह आईएमपीसीएल को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। सरकार कॉरपोरेट के साथ मिलकर मजदूर व किसानों के खिलाफ कानून बना रही है। बताया कि कारखाने के 99 प्रतिशत सरकार के पास हैं, जिसे अब उद्यागपतियों को बेचा जा रहा है। सदस्यों ने आईएमपीसीएल का विनिवेश रद करने और श्रमिकों के 1.12 करोड़ के पीएफ का भुगतान की मांग की। वहीं पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा ने मांगों को विधानसभा व लोकसभा में उठाने की बात कही।