उत्तराखण्ड न्यूज़

कनखल श्मशान घाट पर ‘गांववासी’ को राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, हरिद्वार/देहरादून : अलग उत्तराखंड राज्य बनने के बाद अंतरिम सरकार में कैबनेट मत्री रहे और संघ और बीजेपी के वरिष्ठ नेता मोहन सिंह रावत ‘गांववासी’ का शुक्रवार को देहरादून के एक निजी अस्पताल में लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया था. शनिवार को गांवासी की पार्थिव देह को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में लाया गया. यहाँ मुख्यमत्री पुष्कर सिंह धामी सहित पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनकी पार्थिव देह को पार्टी के झंडे से ढाका गया था.

इसके बाद हरिद्वार स्थित कनखल श्मशानघाट पर राजकीय सम्मान के साथ बड़ी संख्या में पहुंचे जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों तथा अपार जन समूह ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए मुखाग्नि दी गई. गांववासी का लंबा सार्वजनिक और सामाजिक जीवन रहा. उन्हें जानने वाले

बताते हैं कि गांववासी बेहद सरल स्वभाव के नेता रहे . इसके अलावा उन्हें पडल यात्राएं करने का बड़ा शौक रहा . वे देश के विभिन्न हिस्सों में अक्सर यात्राओं पर निकल जाया करते थे.