डोईवाला शुगर मिल के पेराई सत्र का हुआ उद्घाटन।
मीडिया लाइव, डोईवाला: डोईवाला शुगर मिल के पेराई सत्र का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और डोईवाला के विधायक बृजभूषण गेरौला ने विधिवत पूजा अर्चना के साथ गन्ने की पोली क्रेन में डालकर किया।
इस बार शुगर मिल में 30 लाख टन गन्ने की पेराई का लक्ष्य रखा गया हैं, और मिल सुचारू रूप से चल सके इसके लिए तैयारीयों को बेहतर तरीके से अंजाम दिया गया हैं।
पेराई सत्र सीजन की शुरुआत के अवसर पर वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और डोईवाला के विधायक बृजभूषण गैरोला के साथ सचिव गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विजय कुमार यादव, मिल के प्रबंध निदेशक डीके सिंह ने मिल परिसर में हुई पूजा अर्चना में भाग लिया।
उद्घाटन समारोह मे गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा के न पहुंचने से डोईवाला के किसानो को मायूस होना पड़ा।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि राज्य की सरकार केंद्र सरकार की मदद से लगातार किसानों के हित में काम कर रही है, और किसान की आर्थिक स्थिति मजबूत हो इसके लिए अच्छा बीज और अच्छा खाद के साथ तमाम सुविधाएं उपलब्ध करा रही है।