दायित्वों की दूसरी किश्त जारी, 51 को मिली जिम्मेदारी

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव : लम्बे समय के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं की दायित्वों की तलाश आखिर पूरी हो गयी. ये दूसरा मौक़ा है जब त्रिवेंद्र सरकार ने पार्टी के वरिष्ठों और युवाओं को जिम्मेदारी देकर संतुष्ट करने की कोशिश की है. ठीक लोकसभा चुनाव आचार संहिता लगने से पहले फूंक फूंक कर कदम रखे गए हैं. जहां अभी तक सरकार के हाथ टाइट दिखाई दे रहे थे. वहीँ अब बीजेपी कार्यकर्ताओं की बांछें खिल गयी है.

बताया जा रहा है कि सब स्थितियों को बारीकी से जांच परख कर ही बीजेपी नेतृत्व ने दायित्वों के लिए सुयोग्य दावेदारों को दायित्वों की जिम्मेदारी सौपी है। इसमें जिलों से छनकर ही दायित्व का ‘अमृत’ निकाला गया है. पार्टी की कोर कमेटी से सुयोग्य दावेदारों के नाम प्रदेश मुख्यालय तक पहुंछाए गए। बता दें कि प्रचंड बहुमत की बीजेपी सरकार दायित्वों पर फूंक-फूंककर कदम आगे बढ़ा रही है। पार्टी के रणनीतिकारों की नसीहत इस मामले में किसी भी कदम पर जल्दबाजी नहीं दिखाी गयी. हालाँकि सीएम कार्यालय में जिस तरह से कई दायित्व बंटे हैं, उससे कई कार्यकर्ताओं की बेचैनी और बढ़ गई है।

सरकार ने 51 भाजपा नेताओं को दायित्व सौंप दिए। दो भाजपा नेताओं पूर्व सांसद बलराज पासी और ज्योति प्रसाद गैरोला को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है, जबकि 17 को राज्य मंत्री का। इसके अलावा विभिन्न निगमों और आयोगों में 32 लोगों को सदस्य बनाया गया है। उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी को बदरीनाथ मंदिर समिति का सदस्य बनाया है।

 मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सत्ता में आने के पौने दो साल बाद दिसंबर 2018 में 14 दायित्वधारियों की पहली सूची जारी की थी। अब लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए कैबिनेट और राज्य मंत्रियों का दर्जा देने के साथ विभिन्न आयोगों और निगमों में सदस्य नियुक्त कर दिए हैं।
कैबिनेट मंत्री स्तर : बलराज पासी : उपाध्यक्ष प्रथम, राज्य स्तरीय जलागम परिषद
ज्योति प्रसाद गैरोला : उपाध्यक्ष द्वितीय, राज्य स्तरीय जलागम परिषदराज्य मंत्री स्तर :जितेंद्र रावत मोनी : उपाध्यक्ष, राज्य युवा कल्याण परिषद
डॉ.कल्पना सैनी : उपाध्यक्ष. अन्य पिछड़ा आयोग
लेफ्टिनेंट केडी भोटिया : अध्यक्ष, गोरखा कल्याण परिषद
कर्नल सीएम नौटियाल (रि) : उपाध्यक्ष, राज्य सैनिक कल्याण परिषद
आचार्य शिव प्रसाद मंमगाईं : उपाध्यक्ष, चार धाम परिषद
अव्वल सिंह बिष्ट : उपाध्यक्ष, भागीरथी घाटी विकास परिषद
रामकृष्ण रावत : उपाध्यक्ष, उत्तराखंड अनुसूचित जनजाति कल्याण परिषद
मूरत राम शर्मा : उपाध्यक्ष, उत्तराखंड अनुसूचित जनजाति कल्याण परिषद
एसपी चमोली : उपाध्यक्ष, अर्द्धसैनिक कल्याण परिषद
भगत राम कोठारी : अध्यक्ष, गन्ना एवं चीनी विकास उद्योग बोर्ड
रविंद्र कटारिया : उपाध्यक्ष, द्वितीय पशु कल्याण बोर्ड
अमी चंद वाल्मीकि : अध्यक्ष, सफाई कर्मचारी आयोग
अजय राजौर : उपाध्यक्ष, सफाई कर्मचारी आयोग
मजहर नईम नवाब : उपाध्यक्ष, अल्पसंख्यक आयोग
कृष्ण कुमार सिंघल : उपाध्यक्ष, जीएमवीएन
रेनू अधिकारी : उपाध्यक्ष, केएमवीएन
अशोक खत्री : उपाध्यक्ष, श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति