मीटिंग: क्राइम समीक्षा- अपराधियों पर आक्रामक पुलिंसिग अपनाएं!

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger
महिलाओं से जुड़े मामलों में बिल्कुल न बरते लापरवाही
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर झूठी एवं भ्रामक सूचना फैलाने वालों पर सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल रखें निगरानी

कर्मचारियों के लिए अनुरक्षण बजट और उत्तम गुणवत्ता के साथ काम करें थाना प्रभारी
एसएसपी ने थाना प्रभारियों को थाना कर्मचारियों के साथ हर महीने उनके काम काज की समीक्षा करने और व्यक्तिगत और पारिवारिक समस्याओं को सुनने व उनका जल्द समाधान कर कर्मचारियों के कल्याणार्थ के लिए स्मार्ट बैरिक और अन्य सामान्य सुविधाओं का जल्द से जल्द प्रपोजल भेजने को कहा।

पौड़ी : आज पुलिस लाईन पौड़ी में पुलिस विभाग की मासिक अपराध समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में एसएसपी ने अधीनस्थों को जरूरी दिशा निर्देश दिये। इस दौरान विभागीय कर्मचारियों की समस्याओं को सुन कर तत्काल समाधान के लिए जरूरी निर्देश दिए।

बैठक में सीसीटीएनएस कामों की समीक्षा की गयी जिसमें थाना देवप्रयाग और महिला थाना की तरफ से शत-प्रतिशत कार्यवाही की गयी। साथ ही थाना पौड़ी, पैठाणी और श्रीनगर ने कई मामलों में कार्यवाही नहीं की, जिस पर घोर एसएसपी ने नाराजगी जताई और सभी थाना प्रभारियों को प्रभावी कदम उठाने के लिए सख्त चेतावनी दी।

एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन-1905 पर मिलने वाली शिकायतों की समीक्षा की गयी जिसमें पाया गया कि सीएम हेल्पलाइन-1905 पर कुल 235 शिकायते मिली जिसमें से 228 शिकायतों का निस्तारण किया गया। बाकी पर जल्द कार्रवाई करने के लिए प्रभारियों निर्देशित किया गया है। वर्तमान में मुख्यालय स्तर से भू-माफियाओं, ड्रग्स माफियाओं, नौकरी लगाने, विदेश भेजने एवं चिट फंड आदि के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध चल रहे “ऑपरेशन प्रहार” अभियान की समीक्षा कई मामलों में 34 आरोपियों को गिरफ्तार कर 2 अभियुक्तो के खिलाफ गैंगस्टर ऐक्ट में कार्यवाही की गयी वहीँ 2 ईनामी आरोपियों को गिरफ्तार कर कुल 24 मामले निस्तारित किये गये हैं। इस अभियान के तहत लम्बित केसों के खुलाशे और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सभी थाना प्रभारियों को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिये गये हैं।

वहीं मानवाधिकार आयोग, महिला आयोग, पुलिस शिकायत प्राधिकरण, शासन, पुलिस मुख्यालय और रेंज स्तर से मिली लम्बित शिकायती प्रार्थना पत्रों मुख्यतः कोतवाली कोटद्वार में 41, कोतवाली पौड़ी 24 में अपेक्षाकृत संतोषजनक कार्यवाही नहीं की गयी। जिस पर पुलिस कप्तान ने नाराजगी जतायी।

मोटर वाहन अधिनियम के तहत विगत माह में शराब पीकर वाहन चलाने पर 29, तीव्र गति से वाहन चलाने पर 24, ओवर लोडिंग करने पर 14, दुपहिया वाहनों में तीन सवारी बैठाने पर 173, मोबाइल फोन का प्रयोग करने पर 41 एवं 103 व्यक्तियों के विरूद्ध डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत थाना श्रीनगर, लक्ष्मणझूला एवं यातायात कोटद्वार के अलावा किसी भी थाने द्वारा अपेक्षाकृत संतोषजनक/सुधारात्मक कार्यवाही नहीं की गयी। जिसके सम्बन्ध में घोर आपत्ति प्रकट कर सम्बन्धित थाना प्रभारियों का अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गयाl

जनपद में आबकारी अधिनियम के तहत वर्ष 2023 में 67 अभियोग एवं एनडीपीएस एक्ट के तहत 32 अभियोग पंजीकृत किये गये। जो कि विगत वर्षो की अपेक्षा काफी कम होने पर घोर आपत्ति प्रकट करते हुये समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थो व अवैध शराब,कच्ची शराब, नकली शराब, बनाने, बेचने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने को कड़े निर्देश दिये।

“ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” को साकार करने हेतु नशा उन्मूलन के प्रति दृढ़ संकल्पित रहकर अवैध नशे की बिक्री व तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने तथा जिन अभियुक्तगणों द्वारा अवैध रूप से सम्पत्ति अर्जित की है, उनकी अवैध अर्जित सम्पत्ति की जब्तीकरण की कार्यवाही करने हेतु कड़े निर्देश दिये गये।

सराहनीय कार्य पर प्रशस्ति पत्र के साथ पुरस्कृत और सम्मानित किए गए 14 पुलिस वाले !

महिला उपनिरीक्षक संध्या नेगी कोतवाली पौड़ी, मुख्य आरक्षी 207 नापु दलीप सिंह कोतवाली पौड़ी, अपर उपनिरीक्षक कृपाल सिंह थाना रिखणीखाल, मुख्य आरक्षी 84 नापु सुशील कुमार थाना रिखणीखाल, मुख्य आरक्षी 183 नापु हेमन्त कुमार थाना कोटद्वार, आरक्षी 397 नापु दीपक कुमार थाना कोटद्वार, आरक्षी 425 नापु चन्द्रपाल थाना कोटद्वार, मुख्य आऱक्षी 1 नापु संतोष कुमार सीआईयू, आरक्षी 122 नापु आशीष बिष्ट सीआईयू, मुख्य आरक्षी विमला नेगी साईबर सैल कोटद्वार, आरक्षी 294 नापु सतीश वर्मा थाना कोटद्वार, फायर सर्विस चालक नरेन्द्र कुमार फायर स्टेशन पौड़ी, अपर उपनिरीक्षक (पुदू) नीतू असवाल पुलिस संचार शाखा पौड़ी, मुख्य आरक्षी 71 नापु रामपाल सिंह थाना लक्ष्मणझूला को माह आगस्त में अच्छा कार्य करने पर एसएसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

क्राइम मीटिंग में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलूनी, अपर पुलिस अधीक्षक संचार अनूप काला, क्षेत्राधिकारी सदर पौड़ी श्याम दत्त नौटियाल, क्षेत्राधिकारी श्रीनगर रविन्द्र कुमार चमोली, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार विभव सैनी, समस्त थाना एवं शाखा प्रभारी मौजूद रहे।