उत्तराखण्ड न्यूज़सियासत

बागेश्वर उपचुनाव के लिए भाजपा की तैयारी

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, देहरादून: बागेश्वर उपचुनाव की तारीख की घोषणा के साथ ही भाजपा ने पूरी तैयारी का दावा किया है। भाजपा का कहना है कि उपचुनाव में इस बार पिछली बार से बड़ी जीत दर्ज की जाएगी।

बीजेपी नेताओं का कहना है कि जल्द प्रत्याशी का चयन कर लिया जाएगा। राजनीतिक जानकार मान रहे हैं कि बागेश्वर में भाजपा सहानुभूति कार्ड खेल सकती है और पूर्व कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास के निधन के बाद खाली हुई इस सीट पर उनके किसी परिजन को टिकट दे सकती है। बता दें कि भाजपा ने बागेश्वर उपचुनाव की तैयारी काफी पहले ही शुरू कर दी थी। इसके तहत कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा और प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बिष्ट को चुनाव प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपी जा चुकी है। पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष भी उपचुनावों को लेकर राज्य के वरिष्ठ पदाधिकारियों और स्थानीय नेताओं से बात कर चुके हैं। माना जा रहा है कि अब जल्द ही पार्टी की ओर से प्रत्याशी चयन के लिए पैनल गठित किया जाएगा।