नेशनल ग्लोबल न्यूज़सियासत

योगी आदित्यनाथ और ओवैसी के बीच तेलंगाना में जुबानी जंग

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तेलंगाना की एक चुनावी रैली में कहा कि अगर राज्य में बीजेपी की सरकार बनती है तो असदुद्दीन ओवैसी की तेलंगाना से उसी तरह भागना पड़ेगा, जिस तरह से हैदराबाद के निज़ाम भागे थे.

योगी के बयान पर एआईएमआईएम नेता ओवैसी ने करारा जवाब देते हुए कहा, ‘आप तारीख़ तो जानते नहीं, हिस्ट्री में ज़ीरो हैं आप. अगर पढ़ना नहीं आता तो पढ़ने वालों से पूछो. अगर पढ़ते तो मालूम होता कि निज़ाम हैदराबाद छोड़कर नहीं गए, उनको राजप्रमुख बनाया गया था. चीन से जंग हुई तो यही निजाम न अपने सोना बेच दिया था.’

ओवैसी ने ये भी कहा, “इनके क्षेत्र में हर साल 150 बच्चे मरते हैं इंसेफ़ेलाइटिस से. बच्चे मर रहे हैं योगी, तुम्हारे गोरखपुर के दवाखाने में ऑक्सीजन नहीं है, तुमको वहां की फ़िक्र नहीं, तुम यहां आ रहे हो, यहां आकर नफ़रत की दीवार खड़ी करने की बात कर रहे हो.”

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के प्रमुख राज ठाकरे ने कांदिवली, मुंबई में रविवार को आयोजित ‘उत्तर भारतीय महापंचायत’ में कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को अपने नेताओं से पूछना चाहिए कि उनके अपने राज्य में विकास क्यों नहीं हुआ है, जिसकी वजह से उन्हें बाहर जाकर काम करना पड़ता है.

राज ठाकरे अब तक मराठी अस्मिता की राजनीति करते रहे हैं. उनकी पार्टी राज्य में यूपी-बिहार वालों के आने का विरोध करती रही है. उन्होंने ये भी माना कि जब स्थानीय लोगों के अधिकारों का अतिक्रमण होगा तो संघर्ष तो होगा और ये पूरी दुनिया में हो रहा है.