भारी बारिश से उफनाए नाले में सी यात्रियों से भरी बस
मीडिया लाइव,रामनगर: उत्तराखंड के अलग अलग हिस्सों में आज सुबह से बारिश और ओलावृष्टि हो रही है। इस समय हुई बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी है, वहीं, कई जगहों में बारिश ने लोगों की परेशानियां भी बढ़ा दी हैं। ऐसा ही कुछ हाल रामनगर का रहा। यहां भारी बारिश के बाद रामनगर के टेड़ा बरसाती नाला उफान पर आ गया। इस दौरान यात्रियों से भरी एक बस नाले में फंस गई। जान जोखिम में डालकर लोगों ने किसी तरह यात्रियों को बचाया।
शुक्रवार को हुई अचानक तेज बारिश के बाद प्रदेश के अन्य इलाकों की तरह रामनगर के आसपास के सभी बरसाती नाले पूरी तरह उफान पर हैं। बरसाती नालों ने लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर दी। इसी baach आज दोपहर रामनगर से यात्रियों को लेकर डॉन परेवा जा रही बस तिलमठ महादेव मंदिर के पास स्थित बरसाती नाले में फंस गई। पानी का बहाव इतना तेज था कि बस बहने लगी। इस दौरान बस में सवार यात्रियों की चीख-पुकार मच गई। मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया।
यात्रियों चीख-पुकार सुनकर मौके पर मौजूद कुछ ग्रामीणों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया। जिसके बाद बस सवार यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद राहत एवं बचाव कार्य के लिए प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची. घटना के संबंध में तहसीलदार विपिन चंद्र पंत ने बताया बस में 27 यात्री सवार थे। सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है। किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है।