संस्कृति-पर्यावरण

विधि विधान के साथ खुले बदरीनाथ के कपाट

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger
मीडिया लाइव , बद्रीनाथ : बद्रीनाथ धाम के कपाट पूरे विधि विधान एवं वैदिक मंत्रोचारण के साथ सोमवार को ब्रहम मूहूर्त में सुबह 4ः30 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये गये। आर्मी बैण्ड की मधुर धुन तथा स्थानीय महिलाओं के पारम्परिक संगीत व नृत्य के साथ भगवान बद्रीनाथ की स्तुति ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। पाण्डुकेश्वर से कुवेर जी, उद्वव जी आदि गुरू शंकराचार्य की गद्दी और गाडू घडा एक दिन पहले ही रविवार को बद्रीनाथ धाम पहुॅच गये थे।
कपाट खुलने से पूर्व श्री बद्रीनाथ मंदिर को लगभग 15 कुन्तल गेदें की फूल मालाओं से सजाया गया था। मंदिर का भव्य सौन्दर्य, सजावट एवं भगवान बद्री विशाल की स्तुति से श्रद्धालु गदगद हो उठे। कपाट खुलने के एक दिन पूर्व से ही बद्रीनाथ धाम में श्रद्धालओं की भारी भीड़ जुटने लगी थी। पहले दिन ही हजारों श्रद्धालुओं ने बद्रीनाथ में अखण्ड ज्योति एवं भगवान श्री बद्रीनाथ के दर्शन किये।
 गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ एवं बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा गति पकडने लगी है। भगवान श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर अखण्ड ज्योति के दर्शन करने वालों में मंदिर समिति के अध्यक्ष गणेश गोदियाल,  जिलाधिकारी आशीष जोशी, पुलिस अधीक्षक तृप्ती भट्ट, मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह, एसडीएम योगेन्द्र सिंह के अलावा मंदिर संमिति के सदस्य, हकहकूकधारी आदि सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।