नेशनल ग्लोबल न्यूज़सियासत

MEDIA LIVE: INC : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी, गहलोत और थरूर के चुनाव लडने की चर्चा सबसे ज्यादा !

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया रिपोर्ट्स, नई दिल्ली: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके साथ ही देश के सबसे पुराने राजनीतिक दल के सर्वोच्च पद पर आसीन होने वाले व्यक्ति को चुनने की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो गई है। पार्टी के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री की अध्यक्षता वाले केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण की ओर से यह अधिसूचना जारी की गई है।

INC (कांग्रेस) अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार, अधिसूचना जारी होने के बाद अब नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 24 से 30 सितंबर तक चलेगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि आठ अक्टूबर है। एक से अधिक उम्मीदवार होने पर 17 अक्टूबर को मतदान होगा और नतीजे 19 अक्टूबर को घोषित किये जाएंगे। अधिसूचना जारी होने से एक दिन पहले कल बुधवार को, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि थरूर के चुनावी समर में उतरने का स्पष्ट संकेत देने के बाद यह संभावना प्रबल हो गई है कि 22 साल बाद देश की सबसे पुरानी पार्टी का प्रमुख चुनाव के जरिये चुना जाएगा।

गहलोत ने कहा कि वह पार्टी का फैसला मानेंगे, लेकिन उससे पहले राहुल गांधी को अध्यक्ष बनने के लिए मनाने का एक आखिरी प्रयास करेंगे। दूसरी तरफ, पहले से ही चुनाव लड़ने का संकेत दे रहे लोकसभा सदस्य थरूर ने बुधवार को कांग्रेस के मुख्यालय में पहुंचकर पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री से मुलाकात की और नामांकन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी हासिल की। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि चुनाव की स्थिति में कई और नेता भी चुनाव मैदान में उतर सकते हैं। ऐसे में देश के सबसे पुराने राजनीतिक दल में राष्ट्रीय अध्यक्ष के सर्वोच्च पद के चुनावी समर तैयार होना बेहद दिलचस्प है।