उत्तराखण्ड न्यूज़सरकार/योजनाएंसियासत

CM धामी की तारीफ में EX CM ने कही बड़ी बात

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

देहरादून : धारचूला की छोटी पहाड़ी एलधारा का वरुणावत की तर्ज पर ट्रीटमेंट करने के सीएम धामी के फैसले को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने तारीफ की है। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हुए समय-समय पर राज्य सरकार की कार्य प्रणाली पर निशाना साधते रहते हैं। लेकिन, हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के एक फैसले की जमकर तारीफ की है।

अपने सोशल मीडिया पेज पर उन्होंने सीएम धामी की तारीफ करते हुए लिखा है कि !

धारचूला की छोटी पहाड़ी का वरुणावत की तर्ज पर ट्रीटमेंट करने का जो फैसला मुख्यमंत्री जी ने किया है, मैं उसका स्वागत करता हूं और उसके लिए उनको धन्यवाद देता हूं। धारचूला के अस्तित्व को बचाने के लिए बहुत आवश्यक है कि उसका वैज्ञानिक तरीके से ट्रीटमेंट किया जाए और ग्वाल गांव के विषय में भी कुछ गंभीरता से चिंतन किया जाए और खोतिला में बावजूद हमारे कार्यकाल में तटबंध बनने के बाद कैसे पानी भर गया, उसका भी समाधान निकालना चाहिए. क्योंकि काली तो हमेशा जलयुक्त रहेंगी। – हरीश रावत

बता दें कि पिछले दिनों भारी बारिश के बाद यहां एलधारा में हुए भारी लैंडस्लाइड ने जहां हफ्ते भर तक बॉर्डर की लाइफ लाइन को पूरी तरह जाम रखा, वहीं पहाड़ी से गिरे बोल्डरों ने आधा दर्जन मकानों को जमींदोज कर डाला। इसके अलावा दो दर्जन से अधिक मकानों और दुकानों को भी लैंडस्लाइड ने नुकसान पहुंचाया। एलधारा की पहाड़ी धारचूला के ठीक ऊपरी इलाके में है। ऐसे में इस पहाड़ी में होने वाली हल्की सी हलचल भी धारचूला मुख्यालय पर भारी पड़ सकती है।