विधानसभा भर्ती मामले प्रेमचंद अग्रवाल पर लगा लेनदेन का आरोप, कांग्रेस नेता ने कहा सबूत मौजूद !
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता और ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने विधानसभा बैकडोर भर्ती घोटाले में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने साफ–साफ कहा कि इन भर्तियों के दौरान बड़े पैमाने में पैसों का लेनदेन हुआ है। जिसका प्रमाण प्रेमचंद अग्रवाल की बीते सालों में बढ़ी धन संपत्ति है।
ऋषिकेश : उत्तराखंड विधानसभा बैकडोर भर्ती घोटाले में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की मुश्किलें कम होती दिखाई नहीं दे रही हैं। कांग्रेस लगातार मुद्दे को भुनाने की कोशिश में लगी हुई है। इसी क्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर विधानसभा भर्ती मामले पैसों के लेनदेन का आरोप लगाया है। साथ ही विपक्ष ने इस पूरे मामले की जांच सीबीआई और ईडी के कराने की मांग की है।
यहां ऋषिकेश में शनिवार को प्रेस से बात करते हुए जयेंद्र रमोला ने स्थानीय विधायक और प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर कई बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा में भर्ती घोटाले का मामला केवल युवाओं की भर्तियों तक सीमित नहीं है। उन्होंने कहा इसमें बहुत बड़ी रकम का लेनदन भी शामिल है। जिसकी वजह से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और वर्तमान में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की संपत्तियों में काफी इजाफा हुआ है, जिसके दस्तावेज और सबूत उनके पास मौजूद हैं।
प्रदेश में सरकारी नौकरियों में धंधाले बाजी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इन भर्तियों में मोटी रकम लेकर सरकारी नौकरियों को बेचने का काम किया गया। ऐसे में अब रमोला ने सरकार से इस पूरे प्रकरण की जांच ईडी और सीबीआई से सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में कराने की मांग की है। साथ ही कहा कि जांच प्रभावित न हो इसके लिए कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा भी देना चाहिए, तभी मामले में दूध का दूध और पानी का पानी होगा।
कांग्रेस रमोला ने चेतावनी दी है यदि सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया, तो कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन करेंगे। साथ ही साफ तौर पर कहा युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।