उत्तराखण्ड न्यूज़

हादसा: ऋषिकेश बदरीनाथ मार्ग पर गहरी खाई में गिरी कार, 3 की मौत, 3 घायल

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger
ऋषिकेश बदरीनाथ मार्ग पर एक कार के गहरी खाई में गिरने से कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल भेजा गया है

ऋषिकेश: ऋषिकेश बदरीनाथ मार्ग पर नीर गड्डू के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. एक आर्टिगा कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई है। जानकारी के मुताबिक कार में 6 लोग सवार थे. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सूचना पर तत्काल ही मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान चलाया।

पुलिस और एसडीआरएफ तीनों घायलों को इलाज के लिए खाई से रेस्क्यू कर ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल भेजा है. मुनि की रेती एसएसआई रमेश कुमार सैनी ने बताया कि यह हादसा कुछ देर पहले ही हुआ है. तीनों घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।