उत्तराखण्ड न्यूज़जन समस्याएंनेशनल ग्लोबल न्यूज़नौकरी-युवा जगत-स्वरोजगार

MEDIA LIVE : युवाओं के सब्र का बांध टूटा, भर्ती घोटालों पर फूटा जबरदस्त आक्रोश !

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger
बढ़ती बेरोजगारी जहां कोढ़ बनती जा रही है तो वहीं नौकरियों में धांधलेबाजी ऊपर से खाज का काम कर रही है। उत्तराखंड में भर्ती घोटालों की आग शांत होने का नाम नहीं ले रही है। उत्तराखंड में एक के बाद एक लगातार सामने आ रहे भर्ती घोटालों को लेकर अब युवाओं के सब्र का बांध टूटता दिख रहा है। राजधानी दून की सड़कों पर आज हजारों बेरोजगारों का हुजूम उमड़ पड़ा।

देहरादूनउत्तराखंड में सरकारी नौकरियों में मची बंदरबांट और एक के बाद एक लगातार सामने आ रहे सरकारी नौकरियों की भर्ती में हुए घोटालों ने युवाओं की आशाओं को चकनाचूर कर दिया है। न्याय की उम्मीद दिन ब दिन टूटती जा रही है। हालात यहां तक पहुंच चुके हैं कि अब प्रदेश के युवाओं के बर्दास्त की सीमा जवाब देने लगी है।

देहरादून की सड़कों पर आज हजारों की संख्या में बेरोजगारों का हुजूम देखने को मिला। प्रदेशभर से देहरादून पहुंचे बेरोजगारों ने परेड ग्राउंड से सचिवालय तक विशाल रैली निकालकर भर्ती परीक्षा में हुई धांधली का विरोध किया और प्रदेश में अब तक हुईं परीक्षाओं की सीबीआई जांच की मांग की।

प्रदेश सरकार से सभी भर्तियों की सीबीआई जांच की मांग कर रहे युवाओं ने आज राजधानी में बड़े स्तर पर प्रदर्शन किया। बेरोजगारों की भारी भीड़ देखते हुए पुलिस के पसीने छूट गए।

प्रदेश भर से आए बेरोजगार युवा पहले परेड ग्राउंड में जमा हुए। उसके बाद हाथों में तख्तियां लेकर तिब्बती बाजार, लैंसडाउन चौक, कनक चौक से होते हुए सचिवालय तक रैली निकाली। हालांकि, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को सचिवालय से पहले ही बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया, जिसके बाद प्रदर्शनकारी युवा सड़क पर ही धरने पर बैठ गए।